logo

केदारनाथ धाम पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, यात्रियों से अपील- जहां हैं, वहीं सुरक्षित रहें


केदारनाथ। गौरीकुण्ड-केदारनाथ धाम तक जाने वाला पैदल मार्ग जंगल के पास भू-धंसाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से फिलहाल वे जहां भी हैं, वहीं धैर्य के साथ रुके रहने की अपील की है।
केदारनाथ से जंगल चट्टी आ रहे यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर निकाला जा रहा है। मौके पर स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीमें यात्रियों को निकाल रही है।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार प्रातः 03:10 बजे केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड और जंगलचट्टी के बीच जंगलचट्टी से 01 किमी. पीछे गौरीकुण्ड की तरफ भू-धंसाव के कारण रास्ता टूट गया। जिसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई है। उक्त स्थान पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीमों की ओर से वैकल्पिक मार्ग बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि लगभग 2500 यात्रियों को भैरव मंदिर के समीप रोका गया था, जिन्हें निकालने की कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में यात्रा को शुरू कर दिया गया है।

Subscribe Now