गाजियाबाद। थाना मसूरी पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में एक जिला बदर बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि घायल बदमाश नाहल
गांव निवासी राशिद है । जिसको पिछले दिनों ही जिला बदर किया गया था। उन्होंने बताया कि राशिद को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह चोरी आदि करके अपने खर्चा चलाता है। पुलिस माल बरामद करने के लिए ले जा रही थी। बरामदगी के दौरान दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे गंग नहर पुल के पास राशिद ने तमंचा निकाल कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में राशिद गोली लगने से घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किया।