logo

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, आठ बाइक और एक ई-रिक्शा बरामद


हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से विभिन्न स्थानों से चोरी की आठ बाइकें और एक ई-रिक्शा बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपितों में से एक हत्या के प्रयास के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पथरी रोह पुल तिराहे पर दो बाइक सवार संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई, जिसमें उनके पास चोरी की गई बाइकें मिलीं। इन बाइकों के संबंध में गाजीपुर, दिल्ली और भिवानी सदर, हरियाणा थानों में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की छह अन्य बाइकें भी बरामद की गईं।
पकड़े गए आरोपित अमन कुमार और अंकित, दोनों सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं। अमन पहले हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है। दोनों शातिर वाहन चोर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से आसानी से लॉक खुलने वाली स्प्लेंडर और पुरानी बाइकें चोरी करते थे। चोरी के बाद ये वाहनों की नंबर प्लेट नहर में फेंक देते थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चुराते थे।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Subscribe Now