logo

मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, एके 47 राइफल व नक्सल सामग्री बरामद


नारायणपुर। जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और महाराष्ट्र सीमा पर सोमवार शाम को सुरक्षाबलाें के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सलियों काे ढेर कर दिया गया है, जिनमें दो पुरुष और एक महिला है। सर्चिंग के दाैरान तीनों नक्सलियाें के शवों के पास से एक एके 47 राइफल सहित कई अन्य हथियार, गाेला-बारूद एवं नक्सल सामग्री बरामद की गई है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन नक्सली मारे गये हैं। नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सर्चिंग अभियान के लिए संयुक्त सुरक्षाबलाें के जवानाें काे रवाना किया गया था। आज सोमवार शाम 4 बजे सर्चिंग के दौरान घात लगाए नक्सलियों ने सुरक्षाबलाें के जवानाें पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलाें के जवानाें ने दो पुरुषों और एक महिला सहित कुल तीन नक्सलियों काे ढेर कर दिया। मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग के दाैरान नक्सलियाें के शवों के साथ एके 47 राइफल सहित कई अन्य हथियार, गाेला बारूद एवं नक्सल सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।

Subscribe Now