जगदलपुर। भाजपा सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री व उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज शनिवार को एक दिवसिय बस्तर प्रवास पर पहुंचे। जगदलपुर पहुंचने पर भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दाैरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस को न्याय यात्रा नहीं बल्कि माफी यात्रा निकालनी चाहिए, इन्होंने अपनी सरकार में प्रदेश की जनता को ठगा है। उन्हाेने कहा कि कांग्रेस के गठन काल और देश की आजादी के बाद से ही कांग्रेस लोगों के साथ अन्याय कर रही है।
प्रदेश में पिछले पांच सालों तक कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को ठगने, धोखा देने और लूटने का काम किया है। कांग्रेस को अन्याय करने की आदत रही है। न्याय यात्रा उनके लिए शोभा नहीं देती है, उन्हें तो माफी यात्रा निकालनी चाहिए। उन्हाेने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को एक साथ कराने पर विचार कर निर्णय देने के लिए कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी की रिपोर्ट आते ही उस पर विचार करके सरकार शीघ्र ही निर्णय लेगी।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बस्तर संभाग के सभी जिलों के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियाें की बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कामों की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियाें से कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने कहा। लोक निर्माण विभाग के बस्तर संभाग के सभी जिलों के अधिकारी बैठक में शामिल हुए। विभागीय सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और प्रमुख अभियंता केके पीपरी भी समीक्षा बैठक में मौजूद रहे।