logo

लूट का माल बरामद कराने गए लुटेरे ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में घायल


गाजियाबाद मुरादनगर इलाके में महिला के कानों के कुंडल लूटने मेरठ के बदमाश में माल बरामदगी के दौरान पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी उस पर जवाबी गोली चलाई। इस दौरान पुलिस की ओर से चली गोली से बदमाश घायल हो गया है। उसके हाथ और पैर में गोली लगी हैं, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया किथाना मुरादनगर क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं से कुंडल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटनाओं में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटैज एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त रजा उर्फ रजुआ को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था।पूछताछ के दौरान लुटेरे रजा ने बताया कि उसने लूटे हुए कुंडल, तमंचा तथा चाकू को सलेमबाद गांव में खेत में छुपा कर रखा है, जिन्हें वह बरामद करा सकता है। पुलिस टीम अभियुक्त को मौके पर लेकर गयी। माैके पर पहुंचकर अभियुक्त ने माल बरामदगी के क्रम में अचानक पहले से लोडेड तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया। किसी तरह पुलिस कर्मियाें ने अपनी जान बचाई। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जबावी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर तथा हाथ में गोली जा लगी। अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से लूटे हुए दो जाेड़ी कुंडल पीली धातु, दो जिन्दा कारतूस, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध करीब 30 अभियोग पंजीकृत हैं।

Subscribe Now