जगदलपुर। आयुक्त बस्तर संभाग डोमन सिंह ने आज गुरुवार को जगदलपुर तहसील के ग्राम बुरुन्दवाड़ा सेमरा तथा कोपागुड़ा में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खसरे में स्थित भवन व अन्य निर्माण के रकबे को खसरे के कुल रकबे से घटाकर अंकित करने तथा शत-प्रतिशत गिरदावरी के निर्देश दिए। साथ ही पड़त को अनिवार्य तौर पर दर्शाने को कहा। इस मौके पर कमिश्नर ने फसल का भी जायजा लिया और किसानों से चर्चा की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरत कौशिक, नायब तहसीलदार आशीष साहू तथा राजस्व विभाग के मैदानी अमला एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।