logo

ब्रह्माकुमारीज के महासचिव राजयोगी बीके निर्वेर का देहावसान


सिरोही। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के महासचिव राजयोगी बीके निर्वेर का देहावसान हो गया है। वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 19 सितम्बर की रात्रि साढे ग्यारह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 86 साल के थे।
निर्वेर 55 सालों से संस्थान में समर्पित होकर अपनी सेवायें दे रहे थे। उनके पार्थिव शरीर को संस्थान के अन्तरराष्ट्रीय मुख्यालय आबू रोड स्थित शांतिवन लाया गया है। यहां कान्फ्रेस हाॅल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। उनके देहावसान पर आबू रोड पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने शोक प्रकट करते हुए आध्यात्मिक पुरुष बताया है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान पांडव भवन, ज्ञान सरोवर तथा ग्लोबल अस्पताल के वैकुंठी यात्रा निकाल कर आमथला स्थित मुक्तिधाम में रविवार को दस बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके देहवसान का समाचार सुनकर देश विदेश के लोगों के आने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है। लोग कतार बद्ध होकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।

Subscribe Now