logo

भाजपा नेता अमित शाह की आज हरियाणा में तीन जगह जनसभा


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज हरियाणा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा ने एक्स हैंडल में शाह के आज के कार्यक्रम को साझा किया है।
भाजपा के अनुसार, स्टार प्रचारक शाह आज चुनाव प्रचार का श्रीगणेश रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से करेंगे। वो दोपहर 12 बजे रेवाड़ी के सेक्टर-तीन में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद भाजपा नेता शाह मुलाना विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचेंगे। वह दोपहर ढाई बजे बराड़ा अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से शाह लाडवा पहुंचेंगे। यहां वो शाम होने से पहले पौने चार बजे मतदाताओं से रूबरू होंगे। यहां उनकी रैली कुरुक्षेत्र ग्राउंड में होगी।

Subscribe Now