logo

महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सवाईमाधोपुर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग सवाई माधोपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन कुम्हार को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की सवाईमाधोपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी बहिन का आगंनवाडी सहायिका पद पर चयन करवाने की एवज में महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन कुम्हार बीस हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहा है। एसीबी की सवाईमाधोपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन कुम्हार को पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

Subscribe Now