वाशिंगटन,। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने के
आरोपित ने हमला करने से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की
हत्या करने की जानकारी ऑनलाइन सर्च की थी। यह दावा संघीय जांच ब्यूरो
(एफबीआई) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने बुधवार को सांसदों से बातचीत में
किया। उन्होंने बताया कि बरामद लैपटॉप से यह जानकारी मिली है।
एफबीआई
निदेशक ने बताया कि उसने घटना को अंजाम देने से पहले गूगल पर तलाश की थी
कि ‘‘कैनेडी की हत्या करने वाला ओसावाल्ड कितनी दूर खड़ा था।
ओसवाल्ड दरअसल ली हार्वे ओसवाल्ड का संदर्भ है जिसने 22 नवम्बर 1963 को डलास में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की हत्या की थी।
रे
ने सदन की न्यायिक समिति के समक्ष सुनवाई के दौरान बताया कि ट्रंप की रैली
में बंदूक चलाने वाले थॉमस मैथ्यू क्रूक्स ने गूगल पर यह जानकारी प्राप्त
करने की कोशिश स्पष्ट रूप से छह जुलाई को की। उन्होंने बताया कि क्रूक्स ने
पेनसिलवेनिया के बटलर में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार
ट्रंप पर गोली चलाने की घटना को इसके एक सप्ताह बाद अंजाम दिया।