logo

पाकिस्तान एवं इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ प्रयागराज की सड़कों पर दिखा आक्रोश, फूंका पुतला


प्रयागराज। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को सिविल लाइंस की सड़कों पर भारी आक्रोश दिखाई दिया। विश्व हिन्दू परिषद प्रयागराज के आह्वान पर हर वर्ग के लोगों ने सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान एवं इस्लामिक आतंकवाद का सुभाष चौराहे पर पुतला फूंका। इसके साथ ही मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

विश्व हिंदू परिषद प्रयागराज के आह्वान पर सिविल लाइन हनुमत निकेतन पर समाज के सभी लोगों के साथ एकत्रीकरण हुआ। हिंदू पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान एवं इस्लामिक आतंकवाद के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। कार्यक्रम में सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सिविल लाइन हनुमान मंदिर से नारे लगाते हुए पत्थर गिरजाघर पहुंचे, वहां से वापस आकर सुभाष चौराहा पर पुतला दहन किया। सिविल लाइंस व्यापार मंडल एवं प्रयागराज व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। समाज का हर वर्ग गुस्से में है।

इसके उपरांत सुभाष चौराहे पर व्यापार मंडल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें सरकार से मांग की गई कि मजहबी आतंकवाद का समूल रूप से नाश होना चाहिए। कश्मीर घाटी पहलगाम में जिस प्रकार यात्रियों से पूछ कर और आईडी चेक कर जब सुनिश्चित हो गया कि वह मुस्लिम नहीं है, उनका नरसंहार किया गया। मासूम हिंदू यात्रियों की हत्या के विरोध में यह सड़क पर उतरना इतनी बड़ी संख्या में यह सिद्ध करता है। ऐसी स्थिति देश किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं कर सकता। इस पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए, अन्यथा यह आक्रोश और बढ़ सकता है।

कार्यक्रम के संयोजक विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह रहे, प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत संगठन मंत्री नितिन, सुशील खरबंदा, शिव शंकर, विनोद अग्रवाल, संजय गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, जस्टिस राजीव अग्रवाल, संत दिव्यानंद, कौशल्यानंद गिरी, राजकुमार बाबा, हरजिंदर सिंह, अवंतिका टंडन, पल्लवी, स्वेता चौरसिया, नम्रता, वंदना, गौरीश आहूजा, योगेश उपाध्याय, मनीष श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, महापौर गणेश केशरवानी, शिवम द्विवेदी, लवलेश बजरंगी आदि उपस्थित रहे।

Subscribe Now