logo

14वी हॉकी बिहार जूनियर महिला राज्यस्तरीय चैंपियनशिप मैच


सहरसा। 14वी हॉकी बिहार जूनियर महिला राज्यस्तरीय चैंपियनशिप मैच का आयोजन एमएलटी कॉलेज के ग्राउंड में हो रहा है,जिसमे आज के मुख्य अतिथि चन्द्र शेखर अधिकारी, हॉकी बिहार का सचिव मुस्ताक,अचल कुमार,मनोज कुमार,इकबाल अख्तर,सिंकू सिन्हा,मंजु भारती ,हॉकी जिला संरक्षक डॉक्टर रेणु सिंह, कुमार साहब, उपाध्यक्ष टीएन सिंह, रमण झा, मोहन साह ,कॉलेज के प्रिया रंजन,वार्ड आयुक्त 31 आशीष रंजन सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी, सर्वेश कुमार, बृजेश, देव रिसोर्ट के प्रभाकर देेव की उपस्थित पहला सेमी फाइनल मैच पूर्णिया और बक्सर के बीच खेला गया,जिसमें पूर्णिया ने 2 और बक्सर ने 1 गोल मारा।

इसी के साथ पूर्णिया फाइनल में अपना जगह बनाया। वही दूसरी सेमीफाइनल फाइनल मैच पटना और सिवान के बीच खेला गया। जिसमें पटना ने 6 गोल किया और सिवान एक भी गोल नही किया। इसी के साथ पटना ने अपना जगह फाइनल में बनाया सारी जानकारी हॉकी जिला सचिव सुनील कुमार झा ने दी।

Subscribe Now