logo

डीसी ने दिया अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश


खूंटी। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गत एक माह के दौरान खनिज पदार्थों के अवैद्य खनन और परिवहन की रोकथाम की दिशा में संबंधित अधिकारियों की ओर से की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने निर्देशित किया कि खनिजों के अवैद्य खनन स्थलों को चिह्नित कर जिला खनन टास्क फोर्स टीम आपस में समन्वय बनाकर अवैद्य खनन और परिवहन के मार्गों पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी, एमवीआई, सीओ और थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई का निदेश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जाए।

साथ हीं अवैध खनन एवं परिवहन के मामलों में विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपायुक्त ने ससमय स्टॉक यार्ड निरीक्षण के भी निर्देश दिए। साथ हीं स्टॉक यार्ड की ओर से यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होने पर जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इसके अलावा राजस्व संग्रहण को लेकर भी उपायुक्त ने जानकारी लेते हुए विभाग की ओर से निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया।

Subscribe Now