logo

आईपीएस आरके मल्लिक और मुरारी लाल मीणा को डीजी रैंक में मिली प्रोन्नति


रांची।आईपीएस मुरारी लाल मीणा और आरके मल्लिक को डीजी रैंक में मंगलवार को प्रोन्नति दिया गया। मीणा को डीजी रेल बनाया गया जबकि मल्लिक को डीजी हेडक्वार्टर के पद पर पदस्थापित किया गया। उल्लेखनीय की है कि ये दोनों आईपीएस अधिकारी जनवरी 2025 में सेवानिवृत हो जाएंगे। मुरारी लाल मीणा 1993 बैच के आईपीएस हैं जबकि आरके मल्लिक 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी है।

Subscribe Now