logo

ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर कई युवकों से लाखों ठगे, दम्पति के खिलाफ केस दर्ज


फतेहाबाद पुलिस ने ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर इन्द्री के एक दम्पति के खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दम्पति पर नगर के कई युवकों के साथ लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है।
नगर के राजीव कालोनी निवासी रामलाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात करनाल जिले के इन्द्री के रहने वाले इन्द्रपाल पुत्र खानचंद व उसकी पत्नी सुदेश से हुई थी। दम्पति ने बताया था कि मुख्यमंत्री ऑफिस में उनका जानकार है और वह कुछ लोगों को ग्रुप डी में नौकरी लगवा देगा। पीड़ित ने बताया कि एक दिन उक्त दम्पति ने उसके रिश्तेदारों व जानकारों को फतेहाबाद बुलाया और इन्द्रपाल व उसकी पत्नी सुदेश दोनों यहां से उसके रिश्तेदारों से 27 लाख 45 हजार रुपये नकद ले गए और बाकी पैसे बैंक खाते में जमा करवाने की बात कही। इसके बाद 29 दिसम्बर 2018 को इन्द्रपाल ने उन्हें व्हाटसअप मैसेज किया कि आप सभी लोगों के रोल नंबर भेज रहा है, जिनकी मुख्यमंत्री ऑफिस से ग्रुप डी में नौकरी लगने की कन्फर्मेशन हो चुकी है। लेकिन एक युवक की भी नौकरी नहीं लगी। दम्पति लगातार उन्हें झूठे आश्वासन देते रहे। बाद में इस मामले में हुई पंचायत में आरोपिताें ने वापस लौटाने की बात कही और 22 लाख का चेक विजय कुमार के नाम दे दिया और कहा कि यह चेक वह गारंटी के तौर पर दे रहा है, इसे बैंक में लगाना नहीं। वह इसी महीने नकद पैसे दे जाएगा। इसके बाद कई बार पंचायतें हुई और आरोपिताें ने सिर्फ तीन लाख रुपये लौटाए हैं। बाद में नवम्बर 2022 में करनाल में हुई पंचायत में आरोपिताें ने पैसे देने से इंकार कर दिया और उसके व पंचायत मैम्बरों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इस मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस जांच कर रही है।

Subscribe Now