अररिया। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के आक्रोश में शुक्रवार को दीपोल जामा मस्जिद में नमाजियों ने जुमे की नमाज काली पट्टी लगाकर अदा की और घटना पर शोक व्यक्त किया। नमाजियों ने हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके लिए दुआएं भी की।
मौके पर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सिराजुल हक ने कहा कि इस्लाम कभी भी निर्दोषों की हत्या की इजाजत नहीं देता। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और ऐसे हमले इंसानियत के खिलाफ हैं। हम इसकी घोर निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दी जाए।
बथनाहा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश की एकता और भाईचारे को कमजोर करने की साजिश है, लेकिन हम सब मिलकर इसका मुकाबला करेंगे। पूरा समाज पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।स्थानीय युवाओं और समाजसेवियों ने भी एक सुर में इस आतंकी हमले की निंदा की और शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
आतंकी हमले के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर अदा की जुमे की नमाज
