logo

एनएच-27 के किनारे मिला सिर कटा लाश


अररिया।फारबिसगंज एनएच-27 के किनारे गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा और अररिया पुलिस अधीक्षक अमित रंजन घटनास्थल पर एफएसएल की टीम के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दिया। फारबिसगंज थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का जल्द खुलासा करने का निर्देश भी दिया। हालांकि शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है।मौके पर पहुँचे अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति का सर कटा हुआ शव मिला है एफएसएल के टीम के द्वारा जांच की जा रही है।
फारबिसगंज थाना अध्यक्ष ने इस संदर्भ में बताया है कि अज्ञात व्यक्ति का सर कटा है और उसके दाएं बांह पर बाज और ओम का गोदना किया हुआ है। साथ ही बाएं हाथ के उंगली में एक कछुआ और लोहे का अंगूठी है। शव की स्थिति को देखने से ऐसा लगता है कि हत्या कहीं और कर के शव को यहां फेंका गया है।

Subscribe Now