BREAKING NEWS

logo

गरीबों की जमीन हथियाने वाले तेजस्वी अपने गुनाहों का दें जवाब: संतोष सुमन


गरीबों की जमीन हथियाने वाले तेजस्वी अपने गुनाहों का दें जवाब: संतोष सुमन 

पटना।लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। 26 अप्रैल यानी कल दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार पीएम मोदी से ट्विट कर सवाल पूछे जा रहे हैं। जिसको लेकर राजनीतिक गरमा गई है। तेजस्वी यादव हर रोज पीएम मोदी से तीखे सवाल पूछ रहे हैं। वहीं तेजस्वी के सवाली हमले को लेकर बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने नेता प्रतिपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि, पीएम मोदी से सवाल पूछने का नैतिक हक तेजस्वी यादव को नहीं है।संतोष सुमन ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, "आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे तेजस्वी यादव को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सवाल पूछने का नैतिक हक़ नहीं है। बिहार का विकास तो एनडीए की सरकार की ही देन है, जिसमें एनडीए के सभी नेताओं का योगदान है। संतोष मांझी ने सीधे तौर पर तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचारी बताते हुए उन्हें सवाल पूछने को लेकर खुब सुनाया है। उन्होंने आगे कहा कि, तेजस्वी यादव का योगदान तो गरीबों का जमीन लिखवाने और उनके पहले वाले का जंगलराज स्थापित करने का है। ना की पीएम मोदी से सवाल पूछना। तेजस्वी यादव आए दिन पीएम मोदी से सवाल कर रहे हैं। आज भी ट्विट कर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से 5 तीखे सवाल किए  हैं। उन्होंने ट्विट कर कहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी जी से पूछना चाहता हूँ कि आप संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते है? आप दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते है?तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछा कि,  आप गरीब को और अधिक गरीब तथा अमीर को और अधिक अमीर क्यों बनाना चाहते है? बिहार ने आपको 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद दिए लेकिन आपने 𝟏𝟎 वर्षों में बिहार को क्या दिया? आप बिहार आकर काम की बात क्यों नहीं करते? वहीं अब तेजस्वी यादव के सवाल से सियासी हलचल तेज हो गई है।

Subscribe Now