BREAKING NEWS

logo

मतदान में गिरावट से चिंतित निर्वाचन आयोग -बिहार की पांच सीटों पर तीसरे चरण के चुनाव को लेकर की खास तैयारी


मतदान में गिरावट से चिंतित निर्वाचन आयोग

-बिहार की पांच सीटों पर तीसरे चरण के चुनाव को  लेकर की खास तैयारी

पटना।निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों के मतदान में गिरावट पर चिंता जताई है।आयोग अब शेष चरणों के लिए मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने को लेकर कई प्रकार की पहल पर ध्यान दे रहा है। आम चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ था।वहीं बिहार में मतदान का प्रतिशत इससे भी कम रहा था। दरअसल, वर्ष 2019 में पहले चरण में 69.43 प्रतिशत और दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस बार के दोनों चरणों में मतदान प्रतिशत करीब तीन फीसदी कम रहा। निर्वाचन आयोग ने कहा कि सात मई को तीसरे चरण के मतदान वाले 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौसम की स्थिति सामान्य रहने का अनुमान है। पहले चरण में मतदान में गिरावट के बाद, निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक के राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अतिरिक्त योजनाएं तैयार करने का निर्देश दिया था। बिहार की पांच संसदीय सीटों पर 7 मई को चुनाव होना है।इसमें अररिया, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, और खगड़िया की सीट शामिल है। आयोग इन सीटों पर मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव की तरह हो इसे लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के कई कार्यक्रम किए गये हैं।साथ ही मतदाताओं से बीएलओ भी लगातार सम्पर्क कर रहे हैं और उन्हें मतदान के दिन वोट डालने की अपील कर रहे हैं। पहले मतदान फिर जलपान जैसे प्रेरक नारे लगाकर लोगों को वोट के लिए घर से बाहर आने की अपील की गई है। साथ ही महिला एवं पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं को खासकर वोटिंग करने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। आयोग ने मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कम मतदान वाले जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बातचीत भी की। निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह अगले पांच चरणों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। आयोग ने कहा कि वह इस उद्देश्य के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और निर्वाचन सदन (आयोग का मुख्यालय) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अतिरिक्त पहल का नेतृत्व कर रहा है।

Subscribe Now