BREAKING NEWS

logo

लोकसभा चुनाव के बीच बाहुबली अनंत सिंह बेउर जेल से निकले बाहर -बाढ़ में कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से बरसाए फूल


लोकसभा चुनाव के बीच बाहुबली अनंत सिंह बेउर जेल से निकले बाहर
 
-बाढ़ में कार्यकर्ताओं ने 
जेसीबी से बरसाए फूल 

पटना।'छोटे सरकार' के नाम से मशहूर बाहुबली, मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह 15 दिन के पैरोल पर जेल से रिहा हुए हैं. रविवार की अहले सुबह 4:45 बजे वह पटना के बेऊर जेल से बाहर निकले । जेल गेट के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। विधायक अनंत कुमार सिंह की बाढ़ में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह माला पहनकर  स्वागत किया। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। पटना में  बाहुबली आनंद सिंह के 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर निकालने की खुशी में समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ताओं ने खुशो की जाहिर की।वहीं अनंत कुमार सिंह मोकामा बाबा परशुराम के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। बता दे की पांच साल बाद वह जेल से बाहर हुए हैं।वहीं कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से फूलों की बरसात की।पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह के जेल से बाहर आने के साथ ही मुंगेर लोकसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प हो सकता है। जनवरी में जब नीतीश कुमार ने पाला बदलकर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी और फरवरी में विश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग हो रही थी, तब अनंत सिंह की पत्नी आरजेडी का साथ छोड़कर जेडीयू के खेमे में जाकर बैठ गईं थीं.लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। 2 दिनों बाद 7 मई को तीसरे फेज के लिए मतदान होना है, जबकि 13 मई को चौथे चरण चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।उसी दिन मुंगेर में भी वोटिंग होगी। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के तहत ही मोकामा विधानसभा क्षेत्र आता है। जहां से वह विधायक रह चुके हैं और अभी उनकी पत्नी नीलम देवी विधायक हैं।अभी नीलम देवी मुंगेर में जेडीयू कैंडिडेट ललन सिंह के लिए प्रचार कर रही हैं। वहां ललन सिंह के सामने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में अनंत सिंह के आने से जेडीयू प्रत्याशी को फायदा हो सकता है।

Subscribe Now