BREAKING NEWS

logo

अररिया और मुंगेर में विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-कहा कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर


अररिया और मुंगेर में विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-कहा 
कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर 
-पीएम ने अररिया और मुंगेर में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
-कांग्रेस का मैनिफेस्टो पर मुस्लिम लीग का छाप 
अररिया । बिहार में अररिया के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मुंगेर में गरजे। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट मैदान पर अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता के जयकारे से की। इस दौरान पीएम मोदी ने सभा स्थल पर पहुंचे लोगों का मैथिली में अभिवादन किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने एनडीए के 10 साल में किए गए काम गिनाए इसके साथ ही पीएम ने विपक्ष पर भी कड़ा प्रहार किया। राजद पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा कि लालटेन के जंगलराज को सबसे ज्यादा मुंगेर ने सहा है लेकिन नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार ने मिलकर बिहार को लालटेन के उस अंधेरे से निकाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को फारबिसगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश के संसाधनों पर यदि पहला हक किसी का है तो वह देश के गरीबों, मजदूरों, किसानों और माताओं-बहनों का। चाहे वह किसी भी जाति-धर्म का हो। यदि वह गरीब है तो देश के संसाधनों पर पहला हक उसका है।प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के हिन्दुओं के साथ भेदभाव किया। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है। यह लोग संविधान बदलना चाहते हैं। राजद और कांग्रेस का कहना है कि देश के संसाधनों पर पहला हक उनके वोट बैंक के खास लोगों का है। कांग्रेस आपके मंगलसूत्र का एक्स-रे और गहने का हिसाब-किताब करने की बात करती है। आपकी बची हुई संपत्ति को छीनकर अपने वोट बैंक को देने की कोशिश कर रही है।मोदी ने कहा कि आप चाहते हैं कि आपके जाने के बाद आपकी संपत्ति आपके बच्चों के काम आए लेकिन आईएनडीआई गठबंधन वाले कहते हैं कि आपके गुजर जाने के बाद आपकी संपत्ति पर 55 प्रतिशत टैक्स लगाएगी। इसलिए पूरा देश कह रहा है कि कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि साथियों, आप आईएनडीआई गठबंधन को रोक सकते हैं। इसलिए सात मई को कमल के फूल और तीर चुनाव चिन्ह पर भारी मतदान होना चाहिए। उन्होंने अररिया से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह और सुपौल से जदयू के प्रत्याशी दिलेश्वर कामत के लिए वोट मांगे।
-राजद ने हमेशा अपने परिवार को देखा : नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री ने देश के साथ साथ विकास का काम किया है। उन्होंने महागठबंधन नेताओं पर तंज करते हुए कहा कि कुछ लोग समाज में विद्वेश फैलाकर राज करने की कोशिश में लगे रहते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले 15 सालों में जो हुआ है, वह आप सभी जानते हैं। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि मैं बीच में दो बार इधर-उधर हो गया था, लेकिन अब कहीं नहीं जाऊंगा। नीतीश ने लोगों से जाति के नाम पर वोट नहीं करने की अपील की। नीतीश ने कहा कि राजद ने हमेशा सिर्फ अपने परिवार को देखा है। मुंगेर से जिस व्यक्ति को इन लोगों ने उम्मीदवार बनाया है, उसके बारे में तो आप सभी को मालूम है। आप लोग अपना वोट बर्बाद नहीं करें। नीतीश कुमार ने कहा कि हमने अबतक आठ युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। पंचायत व नगर निकाय में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। लड़कियों की पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित की है। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं की समृद्धि की कहानी 2006 में गढ़ी। नीतीश कुमार ने कहा कि हमने अबतक आठ युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। पंचायत व नगर निकाय में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। लड़कियों की पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित की है। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं की समृद्धि की कहानी 2006 में गढ़ी।
- मोदी के रहते न तो संविधान पर और न ही आरक्षण पर खतरा : चिराग 
लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के द्वारा संविधान को खतरा और आरक्षण हटाने की भ्रम वाली बात जनता में फैला रही है।जो नामुमकिन है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब तक देश में प्रधानमंत्री हैं तब तक न तो संविधान को कोई खतरा है और न ही आरक्षण व्यवस्था पर।उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि चिराग पासवान के रहते संविधान और आरक्षण पर किसी तरह की आंच नहीं आयेगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2047 तक विकसित भारत निर्माण को बात करते हंे और यह विकसित भारत देश के अभी राज्य,जिले,प्रखंड,पंचायत से लेकर हरेक गांव तक विकसित होने करने की बात कही।उन्होंने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन राजनीति कर रहे हैं।

Subscribe Now