BREAKING NEWS

logo

प्रधानमंत्री मोदी आज मप्र के चुनावी दौरे पर, खरगोन और धार में जनसभा



भोपाल,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज (मंगलवार को) मध्य प्रदेश के प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां चौथे चरण में शामिल खरगोन और धार लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दोनों ही जिलों में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से इंदौर आएंगे और यहां एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर द्वारा प्रातः 10.30 बजे खरगोन पहुंचेंगे। वे यहां मेला ग्राउण्ड में भाजपा उम्मीदवार गजेन्द्र सिंह पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12.15 बजे धार जिले के पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में पार्टी उम्मीदवार सावित्री ठाकुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से एसपीजी ने सारी व्यवस्थाएं संभाल रखी है।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में चौथे और अतिंम चरण में प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है । इसमें इंदौर, देवास, उज्जैन, खंडवा, रतलाम, खरगोन, मंसदौर और धार सीट शामिल है। इन सीटों पर 13 मई को मतदान होगा।

Subscribe Now