logo

बिहार शिक्षक परीक्षा पेपर लीक मामले में बीपीएससी के अधिकारी भी इओयू के रडार पर


बिहार शिक्षक परीक्षा पेपर लीक मामले में बीपीएससी के अधिकारी भी इओयू के रडार पर

पटना।बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने जांच आगे बढ़ाते हुए बिहार लोक सेवा आयोग से कई सवालों के जवाब मांगे हैं। बीपीएससी के माध्यम से मिलने वाले जवाब को अभियुक्तों से मिली सूचना से क्रॉस चेक किया जायेगा। मिली जानकारी के मुताबिक इओयू ने बीपीएससी से शिक्षक भर्ती परीक्षा के संचालन में शामिल पदाधिकारियों और बाहरी एजेंसियों के संबंध में जानकारी मांगी है। यह भी पूछा है कि प्रश्न-पत्र कहां छपे और इसकी जानकारी किन-किन लोगों के पास थी।मालूम हो कि इओयू ने होली से पहले पेपर लीक मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों विशाल चौरसिया, अभिषेक विक्की आदि से पूछताछ की थी।इसके बाद दो अन्य अभियुक्तों से भी पूछताछ की गयी। सूत्रों के अनुसार, इन सभी ने कोलकाता के प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक होने और पेन ड्राइव में प्रश्न-पत्र की साफ्ट कापी लेने आदि की जानकारी मिली थी। कुछ अभियुक्तों ने पूछताछ में बीपीएससी कार्यालय के कुछ पदाधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध बतायी थी। ऐसे में इओयू ने अब बीपीएससी से इन बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र की छपाई करने वाली कोलकाता के प्रिंटिंग प्रेस के चयन को लेकर भी सवाल पूछे गये हैं।अभ्यर्थियों ने पूछताछ में बताया था कि जिस प्रिंटिंग प्रेस में प्रश्न-पत्र की छपाई कराई गयी थी, वह पहले से विवादित रही है।पहले भी इस प्रिंटिंग प्रेस से प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक किये जाने के मामले सामने आये हैं।गौरतलब है कि बीपीएससी टीआरई 3.0 पेपर लीक मामले की जांच जारी है।इओयू मामले की जांच कर रही है।जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है इस पेपर लीक कांड की कई परतें बाहर आ रही है।हजारीबाग से गिरफ्तार अभियुक्तों से भी ईओयू ने पूछताछ की है। वहीं रिमांड पर लेकर जब अभियुक्तों से पिछले दिनों पूछताछ किया गया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ था।बरामद दस्तावेजों से भी कई राज बाहर आए थे।जांच में खुलासा हुआ है कि जिस प्रिंटिंग प्रेस को बीपीएससी ने पेपर छापने के लिए ठेका दिया था, वहां पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक हुए थे।

Subscribe Now