BREAKING NEWS

logo

महिला सिपाही के शव को घरवालों को सौंपा -परिजनों ने कहा -नहीं दिया कोई सम्मान


महिला सिपाही के शव को घरवालों को सौंपा

-परिजनों ने कहा -नहीं दिया कोई सम्मान

-होटल पाल में लगी आग की चपेट में आने से हुई थी मौत

पटना।पाल होटल में लगी आग की घटना में छह लोगों की मौत मामले में सभी मृतक की पहचान के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया। रविवार को मृत महिला सिपाही प्रियंका का शव भी परिजनों के हवाले कर दिया गया। महिला सिपाही के दिव्यांग भाई और परिवार वालों ने कहा बिहार पुलिस ने जाबांज सिपाही को कोई सम्मान तक नहीं दिया। प्रियंका समस्तीपुर के रोसड़ा जेल में पोस्टेड थी।परिजनों का कहना है कि घटना से पहले महिला सिपाही ने परिवार के लोगों से बात की थी। भभुआ से पटना आने के बाद होटल में खाना खाने के दौरान हादसा हुआ और वो उसकी चपेट में आ गई। लेकिन हादसे की जानकारी परिजनों को नहीं मिल पाई। 
समस्तीपुर रोसड़ा जेल से घटना के 10 दिन पहले छुट्टी लेकर भभुआ अपने गांव पहुंची थी। छुट्टी खत्म होने के बाद भभुआ से पटना पहुंची और खाना खाने के दौरान उसका मोबाइल बंद हो गया। इस वजह से घर वालों को इस घटना की जानकारी नहीं मिल पाई। घर वालों ने समस्तीपुर जेल से प्रियंका की जानकारी ली लेकिन वहां वो नहीं पहुंची थी। हालांकि, छानबीन के बाद कोतवाली पुलिस ने समस्तीपुर जेल प्रशासन को इस बात की जानकारी दी।आपको बता दें कि 25 अप्रैल को दिन के 11 बजे के आसपास कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन गोलंबर के समीप पाल होटल में खाना बनाने के दौरान आग लग जाने7 से छह की दर्दनाक मौत और 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे। घायल में दो की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और अन्य घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Subscribe Now