logo

मकर संक्रांति के मौके पर बलबल गर्म कुंड में 50 हजार लोगों ने किया स्नान, 15 दिवसीय पशु मेले का उद्घाटन


चतरा। चतरा और हजारीबाग जिले के सीमाने में महाने नदी के तट पर अवस्थित प्राचीन बलबल गर्म कुंड में मकर संक्रांति के मौके पर 50,000 श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। अहले सुबह से लेकर देर शाम तक यहां प्राचीन गर्म कुंड में स्नान और मां बागेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मकर संक्रांति के मौके पर बलबल में 15 दिवसीय पशु मेले का भी आयोजन किया है।

इस बार रिकॉर्ड संख्या में बिहार, झारखंड और अन्य स्थानों से श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर मेला प्रबंधन समिति ने व्यापक प्रबंध किए हैं। मकर संक्रांति के मौके पर बलबल में लगने वाले 15 दिवसीय पशु मेला का उद्घाटन पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता, जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, प्रमुख अनिता यादव, जिप सदस्य अनिता देवी सहित अन्य ने किया। यहां गर्म जलकुण्ड में स्नान तथा पूजा अर्चना को लेकर लगभग 50 हजार श्रद्धालु पहुंचे थे। दिनभर मेले में भीड़ रही।

पूजा अर्चना को लेकर मन्दिर परिसर में श्रद्धालु के लंबी कतार देखी गयी। स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन के सदस्य कतारबद्ध तरीके से पूजा के लिए मन्दिर में प्रवेश कराये। श्रद्धालु मेले परिसर और महाने नदी के तट पर चूड़ा, तिलकुट और गुड़ खाकर मकरसंक्रांति का पर्व मनाया। इसके बाद मेले में खेल तमाशा का आनंद लिया। इस बार झारखंड सहित बिहार, बंगाल, ओड़िसा समेत अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में पशु व्यापारी यहां पहुंचे हैं। मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंस्पेक्टर अवधेश सिंह और थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, बीडीओ राहुल देव, सीओ सहित अन्य मुस्तैद हैं।

Subscribe Now