logo

लालू यादव और राहुल गांधी घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं : अमित शाह


पटना/दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के जाले विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार जीवेश मिश्र के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ढाई महीने पहले बिहार आए थे और "घुसपैठिया बचाओ यात्रा" निकाली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव और राहुल गांधी घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा एक-एक करके घुसपैठियों की पहचान करेगी और उन्हें देश से बाहर निकालेगी। उन्होंने कहा कि बिहार पहले ही लालू यादव और राबड़ी देवी के नेतृत्व में 15 साल का जंगल राज देख चुका है। अब उसी मॉडल को फिर से ये लागू करना चाहते हैं।

अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्राथमिकता जंगल राज की वापसी को रोकना और दरभंगा को एक विकसित जिला बनाना है। आपकी भूमिका कमल का बटन दबाने और इस विज़न को मज़बूत करने की है। राजग सरकार में ही दरभंगा में एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड बने और एम्स भी बनने जा रहा है। मैथिली और मिथिला का हमेशा अपमान करने वाले लालू एंड कंपनी के जंगलराज को दरभंगावासी कभी वापस नहीं आने देंगे। यहां भी माता सीता का आशीर्वाद राजग को ही मिलेगा।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत बिहार के 3.60 करोड़ लोगों के लिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में दरभंगा में बिहार के दूसरे आईटी पार्क का उद्घाटन किया, जिससे मिथिला के युवाओं के लिए नई नौकरियां और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1.41 करोड़ जीविका दीदी लाभार्थियों के बैंक खातों में 10,000 रुपये जमा किए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान आरोप लगाया कि लालू यादव की पार्टी चाहती है कि यह पैसा वापस ले लिया जाए। उन्होंने जीविका लाभार्थियों से कहा कि न तो लालू और न ही उनकी आने वाली तीन पीढ़ियां यह पैसा वापस ले सकती हैं। अगर राजग फिर से सरकार बनाती है, तो अगले पांच वर्षों में जीविका दीदियों के बैंक खातों में 2 लाख रुपये जमा किए जाएंगे।

अमित शाह ने पिछली सरकारों के दौरान हुए कई घोटालों और कथित भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव पर चारा घोटाला, ज़मीन के बदले नौकरी घोटाला, होटल बिक्री घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, भर्ती घोटाला और एबी एक्सपोर्ट घोटाले में शामिल होने का आरोप है। कांग्रेस सरकार भी 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में लिप्त है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल और नीतीश कुमार के 20 साल शासन करने के बावजूद, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं लगा है। 

Subscribe Now