मानेसर निगम क्षेत्र में राेबाेट से की जाएगी सीवर की सफाई
गुरुग्राम। नगर निगम मानेसर मानव रहित सीवर सफाई की दिशा में काम करने की तैयारी कर रहा है। गुरुवार को आयुक्त आयुष सिन्हा ने गांव मानेसर में राेबाेट से सीवर सफाई के काम का ट्रायल देखा और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
रॉबर्ट का संचालन करने वाले एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि एक राॅबोर्ट एक दिन में सीवर के 8 मैनहोल की सफाई कर सकता है। यह करीब 30 फिट की गहराई तक सफाई करेगा। राॅबोर्ट तंग गलियों में सीवर की सफाई करेगा। जिन गलियों में सीवर सफाई के लिए बड़ी मशीन नहीं जा सकती वहां यह उपयोगी साबित होगी। निगम क्षेत्र के अन्य गांवों में इसका ट्रायल किया जाएगा। इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव, एक्सईएन मंदीप धनखड़, एसडीओ अनिल मलिक, अमन राठी, जेई अनदीप मलिक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।










