logo

जेईई मेन्स सेशन 2 में 100 परसेंटाइल लाकर प्रियांश प्रांजल बने झारखंड टॉपर


जेईई मेन्स सेशन 2 में 100 परसेंटाइल लाकर प्रियांश प्रांजल बने झारखंड टॉपर 

रांची: जेईई मेंस सत्र 2 में जवाहर विद्या मंदिर श्यामली के छात्रों ने एक बार फिर परचम लहराया है।  जेवीएम के प्रियांश प्रांजल ने 100 परसेंटाइल अंक हासिल कर ऑल इंडिया में 30वीं रैंक हासिल किया है।  जेवीएम की दूसरी छात्रा नेहा कुमारी ने 99.53 परसेंटाइल अंक लाकर पूरे देश में 7000वां रैंक हासिल किया है।  इसके अलावा और भी कई छात्रों ने जैईई मेंस में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम में 100 परसेंटाइल अंक लाने वाले छात्र प्रियांश प्रांजल ने कहा कि आज उन्होंने जो सफलता हासिल की है, उसमें उनकी कड़ी मेहनत के अलावा उनके शिक्षकों के साथ-साथ उनके माता-पिता का भी अहम योगदान है। झारखंड टॉपर प्रियांश प्रांजल के पिता अनूप सिन्हा ने कहा कि आजकल अभिभावकों में यह धारणा बनती जा रही है कि अगर वे अपने बच्चों पर ज्यादा खर्च करेंगे और उन्हें अच्छे स्कूल में पढ़ाएंगे, तो उनका बच्चा बेहतर प्रदर्शन करेगा। लेकिन बच्चों का बेहतर प्रदर्शन सिर्फ अच्छे स्कूल और कोचिंग से ही नहीं मिलता।  इसके लिए बच्चों के अभिभावकों और माता-पिता को भी ध्यान देना होगा।

Subscribe Now