BREAKING NEWS

logo

नीतीश कुमार के अंदर राजनीति करने का दम ही नहीं: लालू यादव


नीतीश कुमार के अंदर राजनीति करने का दम ही नहीं: लालू यादव

पटना।देश के अंदर लोकसभा चुनाव का माहौल कायम है।  बिहार में सात चरणों में मतदान होना है। जिसमें अबतक दो फेज का मतदान हो चूका है पर बाकी के पांच का होना बाकी है। लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार के चुनाव में भाजपा के बड़े -बड़े नेता भी लगातार बिहार में नजर जमाए हैं और दनादन चुनावी रैलियां कर रहे हैं और राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला बोल रहे हैं।  उनके कार्यकाल को जंगलराज बता रहे हैं और उनकी पार्टी को परिवारवादी पार्टी बता रहे हैं। ऐसे में अब इन तमाम मुद्दों पर खुद लालू यादव ने जवाब दिया है। लालू ने कहा है कि, कोई हमें परिवारवादी कहता है तो उनसे कहना है कि यदि हमारा बच्चा काबिल है तो इसमें क्या समस्या है। इसके अलावा उन्होने नीतीश कुमार के बयान अधिक बच्चा पैदा करने पर भी पलटवार किया है। लालू ने कहा है कि अब उन्होंने नहीं किया तो इसपर हमें कुछ नहीं बोलना है। दरअसल, एक निजी चैनल से बात करते हुए लालू यादव ने कई सवालों का जवाब दिया है। लालू ने नीतीश कुमार के सवाल की उन्होंने (लालू यादव ) काफी अधिक बच्चा पैदा कर लिया है पर जवाब देते हुए कहा कि मुझे तरस आता है हम क्या बोले नीतीश कुमार पर। हम उसको छोटे भाई बोलते थे लेकिन वह अपना फर्ज नहीं निभाए। वह बोलते हैं कि बच्चा पैदा किया, तो मेरा कहना है की बच्चा पैदा किया भी मैंने और तुमने यदि नहीं पैदा किया तो उसमें हमको क्या कहना होगा? इसके अलावा वापस से नीतीश कुमार के साथ आने के सवाल पर लालू ने कहा कि फेर मुरली बेल तर नहीं होता है न। अब नीतीश कुमार क्यों मेरे पास आएंगे और आएंगे भी तो हम लोग वापस से क्यों उनको बढ़ावा दें ताकि वो मुख्यमंत्री बनें रहे। यह नहीं हो सकता है। वैसे भी अब नीतीश कुमार के अंदर राजनीति करने का दम नहीं है। उसके पास अब कुछ बचा नहीं है।

Subscribe Now