BREAKING NEWS

logo

महिलाओं की भारी भीड़ देखकर प्रधानमंत्री को सताई घर के लोगों की चिंता


अररिया । फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा में भारी संख्या में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी।जिसे देखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घर में रहने वाले लोगों की चिंता सताई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्थानीय भाषण में सभी का अभिवादन करते हुए अपने संबोधन में सबसे पहले महिलाओं के साथ संवाद स्थापित किया और पूछा कि पंडाल में भारी संख्या में पहुंची माता-बहनों से एक बात पूछना चाहता हूं। क्या पूछने की इजाजत है,जिस पर महिलाओं ने प्रत्युत्तर में हां का जवाब दिया ,प्रधानमंत्री ने कहा कि सुबह सुबह इतनी बड़ी तादाद में माता और बहनें यहां आई तो घर के लोगों को आज खाना मिलेगा क्या। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी तादाद में पहुंची माता बहनों का उत्साह बता रहा है कि वह सुबह चार बजे ही आज जग गई होगी और घर के कामकाजों को निबटाकर सुनने पहुंची है।

प्रधानमंत्री के इस संबोधन पर महिलाओं ने जमकर तालियां बजाई। उन्होंने अपने संबोधन में आशा व्यक्त किया कि इसी तरह माता और बहनों का प्यार और आशीर्वाद उन्हें मिलता रहेगा।उन्होंने कहा कि देश का 139 करोड़ देशवासी ही उनका परिवार है और उनकी हरेक कोशिश परिवार के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए है।प्रधानमंत्री ने महिलाओं सहित मौजूद लोगों को प्रधानमंत्री का प्रणाम का संदेश हरेक परिवार तक की पहुंचा देने की अपील की।साथ ही छठ में लौटे घर वालों को वोट करने के लिए अपील करने को कहा।

Subscribe Now