नवादा। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हमने बिहार को जंगल राज से निकालकर विकास तथा सुरक्षा अमन के मामले में तस्वीर बदलकर रख दी है । बिना भेदभाव का विकास का काम किया है । गरीबों को उत्थान किया है ।जिसकी गवाह विकास योजनाओं की सफलता बता रही है । वे गुरुवार को नवादा जिले के रजौली विधानसभा क्षेत्र के बीजू बीघा उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे सरकार बनने से पूर्व लोग बिहार में अपने घरों से शाम में निकलने में भी भय खाते थे । लेकिन आज देर रात्रि को भी कोई निकले तो किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार के लिए 10000 रुपये मुफ्त में दिए गए हैं । जिसे लौटना नहीं है। उन्होंने कहा कि जो महिला उद्योग लगाना चाहते हैं उन्हें सरकार दो-दो लाख रुपये की सहायता करेगी ।
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पिछड़ा नहीं रहा बल्कि शिक्षा और विकास का केंद्र बन गया है। उन्होंने कहा कि नवादा जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज चल रहा है।मेडिकल कॉलेज आदि की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है । उन्होंने कहा कि बिहार का चौमुखी विकास हुआ है। आज बिहारी कहना गर्व का विषय माना जाता है । इसलिए एनडीए प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजय बनाएं ।ताकि बिहार विकास की इबारत लिख पाए।
उन्होंने कहा कि मैं बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बनाना चाहता हूं। इसके लिए आप सबों का समर्थन बहुत जरूरी है। इस अवसर पर लोजप्पा रामविलास के रजौली विधानसभा के प्रत्याशी विमल राजवंशी ,नवादा से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी पूर्व विधायक विभा देवी ,विधान पार्षद अशोक यादव आदि मंच पर उपस्थित थे। सभी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए विकास के लिए उनका आभार जताया। एनडीए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माला पहनाकर अभिनंदन करते हुए कहा कि विकास पुरुष के कारण ही आज बिहारी कहलाना गर्व का विषय माना जा रहा है।
हमने जंगल राज से बिहार को निकाल कर बदली तस्वीर: नीतीश कुमार











