BREAKING NEWS

logo

आजसू नवगठित संसदीय बोर्ड की बैठक कल ,चंद्रप्रकाश चौधरी को बनाया जायेगा गिरिडीह लोकसभा का प्रत्याशी


आजसू नवगठित संसदीय बोर्ड की बैठक कल ,चंद्रप्रकाश चौधरी को बनाया जायेगा गिरिडीह लोकसभा का प्रत्याशी 
रांची: आजसू पार्टी की नवगठित संसदीय बोर्ड की पहली बैठक 29 मार्च को बुलाई गई है।  केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी।  हरमू स्थित पार्टी के प्रधान कार्यालय में सुबह 10 बजे से आयोजित इस बैठक में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी के नाम पर चर्चा के बाद औपचारिक रूप से घोषणा की जाएगी।  संभावना यह जताई जा रही है कि पार्टी के एकमात्र सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को एक बार फिर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया जाएगा।  एनडीए फोल्डर में 2019 के आम चुनाव में चंद्र प्रकाश चौधरी ने चुनाव जीत कर पहली बार लोकसभा में आजसू पार्टी की उपस्थिति दर्ज कराया था।  2024 के आम चुनाव में भी आजसू पार्टी एनडीए फोल्डर में चुनाव लड़ने का फैसला किया है जिसके तहत एकमात्र सीट गिरीडीह सीट उसके खाते में है।  ऐसे में पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में मुहर लगने के बाद औपचारिक रूप से प्रत्याशी की घोषणा करने की तैयारी आजसू ने की है।

Subscribe Now