बोर्ड परीक्षा- सुरक्षा के कड़े इंतजाम
-कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 14 मार्च से
-563 केंद्र संवेदनशील घोषित
अहमदाबाद, 5 मार्च । गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होंगी। परीक्षा को लेकर राज्य भर में कुल 563 परीक्षा केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है। इनमें से 327 केन्द्रों को अति-संवेदनशील बताया गया है। प्रशासन ने इन 327 केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने का निर्णय किया है। वहीं 60 स्क्वॉड राज्य भर में तैनात किए जाएंगे, जो परीक्षा के दौरान केन्द्रों की मॉनिटरिंग और औचक निरीक्षण करेंगे। जिलों में स्थानीय स्तर पर भी स्क्वॉड बनाए जाएंगे।
राज्य शिक्षा बोर्ड के अधिकारी के अनुसार कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य भर में 958 केन्द्र तय किए गए हैं। इसमें 319 केन्द्रों को संवेदनशील और 180 केन्द्र को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। कक्षा 10 की परीक्षा में द्वारका जिले में एक भी केन्द्र संवेदनशील घोषित नहीं किया गया है। इसके अलावा अन्य सभी जिलों के कुछ ना कुछ केन्द्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। नडियाद में सर्वाधिक 33 केन्द्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। कक्षा 12वीं सामान्य प्रवाह की परीक्षा के लिए कुल 665 केन्द्र तय किए गए हैं। इसमें 218 केन्द्र संवेदनशील और 137 केन्द्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। कक्षा 12 साइंस में 140 केन्द्र तय किए गए हैं। इसमें संवेदनशील केन्द्रों की संख्या 26 है, वहीं अति संवेदनशील 10 केन्द्र बनाए गए हैं।
अति संवेदनशील केन्द्रों पर शिक्षा बोर्ड ने सतत मॉनिटरिंग और औचक निरीक्षण की व्यवस्था की है। अति संवेदनशील केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा वर्ग 1 और 2 के अधिकारी परीक्षा के दौरान पूरे समय के लिए तैनात किए जाएंगे। अहमदाबाद जिले के कक्षा 10 और 12 मिलाकर कुल 20 केन्द्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। अहमदाबाद शहर में एक भी केन्द्र अतिसंवेदनशील नहीं है। संवेदनशील केन्द्रों की संख्या कक्षा 10 में 4 और कक्षा 12 सामान्य प्रवाह में 9 बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कक्षा 10 में 3 केन्द्र संवेदनशील और 2 केन्द्र अतिसंवेदनशील केन्द्र हैं। कक्षा 12वीं सामान्य प्रवाह में 2 केन्द्र संवेदनशील हैं।
Leave Your Comment