logo

एनसीपी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी, प्रफुल्ल पटेल आज करेंगे विचार-विमर्श


नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) भी दिल्ली में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली एनसीपी के नेता आज नार्थ एवेन्यू स्थित अपने राष्ट्रीय कार्यालय में दिल्ली के प्रमुख पदाधिकारियों और जमीनी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करेंगे। एनसीपी विधि प्रकोष्ठ के नेता तेज सिंह वरुण ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आज अपराह्न तीन बजे राष्ट्रीय कार्यालय (79-81 नार्थ एवेन्यू) में एनसीपी के व्यवस्था परिवर्तन कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व केंद्रीयमंत्री और राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल संबोधित करेंगे। इस मौके पर महाराष्ट्र के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे। वरुण ने कहा कि सम्मेलन के बाद प्रफुल्ल पटेल दिल्ली इकाई के पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं से उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनसीपी का प्रमुख मुद्दा रोजगार होगा।

Subscribe Now