Parineeti Chopra आम आदमी पार्टी के इस नेता को कर रही हैं डेट ? तस्वीरें आईं सामने

Parineeti Chopra and Raghav Chadha Spotted: आम आदमी पार्टी के चर्चित नेता राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किए गए हैं.


Parineeti Chopra and Raghav Chadha Spotted: राजनीति और बॉलीवुड का संबंध नया नहीं है. अक्सर राजनीति और बॉलीवुड से दिल आपस में मिलते हैं और एक दूसरे के हो जाते हैं. आप सोच रहे हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? तो आपको बता दें कि राजनीति और बॉलीवुड के गलियारे से एक ऐसी न्यूज सामने आई है, जिसे जानने के बाद आप भी सोच में पड़ा जाएंगे. माया नगरी मुंबई में बीती शाम बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को आम आदमी पार्टी के चर्चित नेता और पंजाब से राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा संग स्पॉट किया गया है. 

एक साथ हुए स्पॉट

 दोनों को इस कदर कैमरे में स्पॉट होने के बाद लोग कयास लगाने लगे हैं.  दोनों को एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया है. जहां दोनों का एक साथ कूल लुक में नजर आया है. दोनों को ही बीती शाम व्हाइट शर्ट में देखा गया है. अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या परिणीति और राघव एक-दूजे को डेट कर रहे हैं?

दोनों को मिला है भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स

हालांकि, इस पर कुछ भी कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी लेकिन एक बात जाननी जरूरी है कि मौजूदा साल के जनवरी महीने में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 'भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स' के सम्मान से एक साथ नवाजा गया था. भारत में पहली बार किसी को यह सम्मान मिला था. 


इस ऑनर का नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन (एनआईएसएयू) ने भारत में ब्रिटिश काउंसिल और यूके के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग (डीआईटी) के साथ मिलकर इसका अयोजन किया था. यह सेरेमनी ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को ध्यान में रखते हुए की गई थी. खास बात है कि यहां भारतीय छात्रों की उपलब्धियों को देखते हुए सेलिब्रेट किया गया था.

दोनों हैं सिंगल

बता दें, आज से 15 साल पहले परिणीति चोपड़ा ब्रिटेन के मैनचेस्टर स्कूल की छात्रा रह चुकी हैं. वहीं राघव चड्ढा की तालीम की बात करें तो वह लंदन स्कूल ऑफ इकॉनिमिक्स से पढ़ाई कर चुके हैं. परिणीति और राघव दोनों ही पढ़ाई में होशियार रहे और अपनी क्लास के टॉपर भी. ऐसा भी बो सकता है कि दोनों की आपस में बनती हो. परिणीति सिंगल हैं और राघव ने भी 34 साल की उम्र तक शादी नहीं रचाई है. हालांकि, यदि उनके बीच कुछ पक रहा है तो उन्हें अपने रिश्ते को लेकर लोगों के सामने आना चाहिए. 

Leave Your Comment