logo

नवादा में फर्जी अपहरणकांड का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार


नवादा।नवादा जिले के कौआकोल थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति का फर्जी अपहरण कांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। पुलिस ने इस फर्जी अपहरण कांड का खुलासा करते हुए बुधवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेवरा गांव के निवासी मनीष कुमार ने 25 नवंबर को कौआकोल थाने में अपने एक रिश्तेदार सुजीत कुमार के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसमें उन्होंने बताया था कि रिश्तेदार रंजित कुमार द्वारा सुजीत कुमार का अपहरण कर लिया गया है। बता दें कि 6 मई 2021 को जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सगमा गांव के निवासी सुजीत कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी, जिसका जमुई जिला के चंद्रदीप थाना कांड संख्या 44/21 दर्ज है।
इसी कांड में आरोपित होने के कारण सुजीत कुमार करीब 27 माह जेल में रहने के बाद कुछ महीने पूर्व जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद उसने इस कांड के गवाह अपने साढू रंजीत कुमार को गवाही देने से मना किया। लेकिन वह नहीं माना था, जिसके बाद सुजीत ने उसे फंसाने की साजिश के तहत खुद के अपहरण की साजिश रच डाला। सुजीत ने खुद ही अपने सगे संबंधियों के साथ मिलकर झूठी अपहरण की कहानी रची थी और स्थानीय थाने में फर्जी अपहरण का कांड दर्ज करवाया था।

बताया जा रहा है कि सुजीत कुमार अपने दो रिश्तेदार भांजा मनीष कुमार और चचेरा भाई चंदन कुमार ने मिलकर अपहरण का षड्यंत्र रचा था। उसके बाद सुजीत कुमार ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर जंगल में छिप गया और आवेदक मनीष कुमार द्वारा पुलिस को भ्रमित करने के लिए यह बताया गया कि रिश्तेदार रंजीत कुमार द्वारा सुजीत कुमार का अपहरण कर लिया गया है।
इधर, सुजीत कुमार अपने दो रिश्तेदार राजेश कुमार और चंदन कुमार के साथ जंगल में जाकर छिप गए थे। पुलिस की गिरफ्त में रहे आवेदक मनीष कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने सुजीत कुमार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।
एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि 6 मई 2021 को सुजीत ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के आरोपित पति सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करीब 27 माह जेल में रहने के बाद उसने इस हत्याकांड के गवाह अपने साढू रंजीत कुमार को गवाही देने से मना किया था लेकिन वह नहीं माना था।
जिसकी वजह से उनसे खुद ही अपने सगे संबंधियों के साथ मिलकर झूठी कहानी रची थी। इस फर्जी अपहरण कांड का खुलासा होने के बाद पुलिस ने षड़यंत्रकर्ता सुजीत कुमार और आवेदक मनीष कुमार समेत तीन लोगों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
गिरफ्तार युवक जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सगमा गांव के निवासी राजेंद्र सिंह का पुत्र सुजीत कुमार, कौवाकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेवरा गांव के धर्मेंद्र कुमार का पुत्र मनीष कुमार, गुड़ीघाट गांव के महेश्वर सिंह का पुत्र राजेश कुमार शामिल है। नवादा पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इस फर्जी अपहरण कांड का पर्दाफाश कर दिया है ।

Subscribe Now