पड़ोसी सुरेंद्र बांसल व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि रविदास अविवाहित है और उसका परिवार अत्यंत गरीब है। घायल युवक की माता लिछमा देवी बाबा रामदेव मंदिर की पुजारिन है और रात को मंदिर में ही सोती है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों हुई बरसात के कारण रविदास की छत गिरी है। बरसात के कारण फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। उधर, चोपटा कस्बे के गांव कागदाना में भी बरसात से कई कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण ओमप्रकाश, प्रेम आदि ने बताया कि उनके मकान कच्चे हैं और बरसात के कारण छतें गिर गई है। ग्रामीणों ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
बरसात व जलभराव से नुकसान का विवरण ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 15 सितंबर तक कराएं दर्ज जिले में भारी बरसात तथा जलभराव के प्रभाव और प्राप्त अनुशंसा के आधार पर सरकार द्वारा जिले में खरीफ फसलों को हुए नुकसान का विवरण दर्ज कराने के लिए 15 सितंबर तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है। जिला के सभी गांवों के किसान अब 15 सितंबर तक फसलों को हुए नुकसान का ब्यौरा दर्ज करवा सकते हैं। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि जिला के सभी गांवों के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 15 सितंबर तक खुला रहेगा, ताकि किसान फसल नुकसान का दावा समय पर अपलोड कर सकें। उन्होंने बताया कि भारी बरसात और जलभराव के कारण जिला के किसानों को खरीफ फसलों को हुए नुकसान का विवरण ऑनलाइन अपलोड करना होगा। किसानों से अपील है कि वे विवरण सही तरह से दर्ज करें।
सिरसा में छत गिरने से युवक घायल, बरसात से कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त, मुआवजे की मांग

सिरसा। हरियाणा के सिरसा के चोरमार गांव में बुधवार तड़के रविदास के मकान की छत गिरने से वह घायल हो गया और घरेलू सामान नष्ट हो गया। उसे कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बरसात के कारण कागदाना गांव में भी कई कच्चे मकानों की छतें गिरीं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की।