logo

बस से स्कूटी की भिडंत, सात साल की मासूम बच्ची और युवती की मौत


छतरपुर। शहर के मोरवा तिराहा पर शुक्रवार को एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार 7 साल की बच्ची और उसकी बुआ की मौत हो गई। बच्ची की दादी गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फरार बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बसारी दरवाजा निवासी 6 लोग दो बाइक से महोबा रोड स्थित एक फार्म हाउस घूमने गए थे। लौटते समय छतरपुर से आ रही तेज रफ्तार बस एमपी 16 0314 ने सामने से स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस स्कूटी को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए एक खेत के अंदर पहुंच गई। घटना में 7 साल की बच्ची रिया पुत्री प्रणव विश्वास और उसकी बुआ स्वीटी 30 वर्ष पुत्री अरविंद सिन्हा की मौत हो गई। स्वीटी की 2 दिन पहले भोपाल में सगाई हुई थी। वहीं, बच्ची की दादी मुन्नी आयु 49 वर्ष पत्नी हरीश विश्वास निवासी घायल है। स्वीटी के पिता अरविंद विश्वास सरानी दरवाजा के पास चांद सी हॉस्पिटल में प्राइवेट डॉक्टर हैं। वहीं, रिया के पिता दिल्ली में रहकर डॉक्टरी की प्रैक्टिस करते हैं। स्वीटी के भाई डॉक्टर सुमित सिन्हा ने बताया कि स्कूटी मेरी बहन चला रही थी। उसने एक तेज रफ्तार बस को आता हुआ देखकर सड़क के किनारे पर खड़ी हो गई। इतने में रॉन्ग साइड से आ रही बस ने टक्कर मार दी। बस स्कूटी को घसीटते हुए खेत तक ले गई। बहन की दो दिन पहले भोपाल में इंगेजमेंट हुई थी। कल वापस आए थे। एसपी अगम जैन ने बताया कि घटना के बाद से बस ड्राइवर फरार है। उसकी तलाश की जो रही है। बस को जब्त कर लिया गया है।

Subscribe Now