logo

व्यवसायी से 2.60 लाख की लूट, अपराधियों के तलाश में जुटी पुलिस


अररिया।अररिया में एक व्यवसायी से करीब 2.60 लाख रुपये की लूट की घटना सामने आई है. अज्ञात तीन अपराधियों ने यह घटना उस वक्त अंजाम दी, जब व्यवसायी अपने स्टाफ को पेमेंट करने जा रहे थे. यह वारदात अररिया आरएस से गिदरिया रेलवे गुमटी जाने वाले रास्ते पर हुई.
पीड़ित व्यवसायी के भाई मनोज भगत ने बताया कि उनके भाई रोज की तरह अपने श्रीराम प्लाई फैक्ट्री जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक चाय फैक्ट्री के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधी घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही व्यवसायी वहां पहुंचे, अपराधियों ने उन्हें हथियार का डर दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया. इतना ही नहीं, अपराधियों ने व्यवसायी की बाइक की डिक्की भी तलाशी. डिक्की में कुछ न मिलने पर अपराधी गिदरिया रेलवे गुमटी की ओर फरार हो गए. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही अररिया ASP सह SDPO रामपुकार सिंह ने पीड़ित से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने अररिया आरएस थानाध्यक्ष अजीत चौधरी को निर्देशित करते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है. वही, अररिया SP अमित रंजन ने लूटकांड के उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन करने का आदेश दिया है

Subscribe Now