BREAKING NEWS

logo

हटकेश्वर वार्ड में सड़क खुदाई से लोग परेशान दीपावली पूर्व मरम्मत की मांग


धमतरी। नगर निगम क्षेत्र के हाटकेश्वर वार्ड में चार माह पूर्व एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) पाइपलाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई अब स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। सड़क के बीचो-बीच पड़े गहरे गड्ढों के कारण आवागमन बाधित हो गया है। इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को वार्ड पार्षद सूरज गहरवाल की अगुवाई में वार्डवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका निगम कार्यालय पहुंचा और आयुक्त प्रिया गोयल से मुलाकात कर जल्द मरम्मत की मांग की।

वार्डवासियों ने बताया कि खुदाई के बाद से अब तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना स्कूली बच्चे, दोपहिया चालक और राहगीर इन गड्ढों में फंसकर गिरने से घायल हो रहे हैं। स्थिति इतनी खराब है कि मुख्य मार्ग पर आवाजाही खतरे से खाली नहीं है।

स्थानीय निवासी सेवक राम, हेमराज ध्रुव, दीपक चंद्रेश, कौशल, कैलाश, लेनिश कुमार, लोमेश नेताम सहित गौरा गौरी समिति और नवयुवक ध्रुव गोंड़ समाज के सदस्यों ने बताया कि आगामी 20 अक्टूबर को दीपावली पर्व पर पारंपरिक गौरा गौरी शोभायात्रा इसी मार्ग से निकलनी है। ऐसे में यदि गड्ढों की मरम्मत समय पर नहीं हुई तो दुर्घटनाओं और चोट-चपेट की आशंका बढ़ जाएगी। वार्डवासियों ने आयुक्त से अनुरोध किया कि दीपावली पूर्व एक सप्ताह के भीतर सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण कराया जाए, ताकि त्योहार के दौरान श्रद्धालु और समाजजन बिना किसी बाधा के शोभायात्रा निकाल सकें। इस संबंध में नगर निगम धमतरी आयुक्त प्रिया गोयल ने कहां के त्योहार पर गढ्ढों की मरम्मत कर ली जाएगी ताकि त्तोहार व्यवस्थित रूप से मनाया जा सके।

Subscribe Now