BREAKING NEWS

logo

पटाखे व आतिशबाजी की चिंगारी से खाली प्लॉट में पड़ी लकड़ियों में उठीं आग की लपटें


मुरादाबाद। मुरादाबाद महानगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रामगंगा विहार स्थित मुरादाबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कॉलेज के पास दीपावली पर सोमवार रात्रि 2 बजे खाली पड़े प्लॉट में पड़ी लकड़ियों में आग की लपेट उठने लगी, जिससे आसपास के लोग घबरा गए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने लड़कियों में लगी आग को बुझाया और एक बड़ा हादसा टल गया।

थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने कहा कि दीपावली की रात्रि किसी पटाखे की चिंगारी प्लॉट में पड़ी लड़कियों पर गिरी होगी जिससे आग लग गई। प्लाट स्वामी का पता किया जा रहा है कि यह किसका प्लॉट है।

Subscribe Now