पलवल। पलवल जिले को जाम मुक्त बनाने के लिए पलवल पुलिस की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई। जिसके तहत हाईवे सहित एक्सप्रेस-वे पर वाहनों को गलत पार्क करने व अवैध रूप से बनाए गए ढाबों व खोखे को हटाने का काम किया गया। टीम ने शुक्रशार काे 50 से ज्यादा वाहनों के चालान किए व 35 अधिक ढ़ाबों व खोखे को हटाया गया। जिला पुलिस की अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम ने यातायात को सुचारु रूप से चलाने के उद्देश्य से यह कार्य शुरू किया है।
इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा वाहनों के चालान किए। इसके साथ ही करमन बॉर्डर पर भी प्राधिकरण ने अवैध ढाबों को ढहाया। अभियान के दौरान ट्रैफिक थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह व सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार की टीम भी मौजूद रही। वहीं नेशनल हाईवे-19, केएमपी व केजीपी एक्सप्रेस-वे पर अतिक्रमण करने वाले वाहनों और ढाबों पर कार्रवाई की गई। शहर के बस स्टैंड चौक, किठवाड़ी चौक, रसूलपुर चौक और आगरा चौक पर अवैध पार्किंग करने वालों व गलत दिशा में आने वाले वाहनों के चालान काटे। रेहड़ी पटरी वालों को भी सड़क पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। टीम ने हाईवे-19 सहित केएमपी व केजीपी एक्सप्रेस-वे पर करीब 35 ढाबों और खोखा को ध्वस्त कर चेतावनी दी।यदि दोबारा अतिक्रमण किया, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिससे कि शहर में कहीं भी जाम ना लगे और यातायात सुचारु रूप से चल सके। इसके अलावा इन अवैध ढाबों अथवा खोखा का फायदा उठाकर कोई असामाजिक तत्व कोई आपराधिक वारदात को अंजाम न दे सके। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मध्य नजर यह कार्रवाई की गई है।