logo

अवैध हथियार और दस जिंदा कारतूस समेत चार आरोपी गिरफ्तार


पलवल। पलवल पुलिस ने गाड़ी में सवार होकर पलवल कोर्ट आते समय चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देसी कट्टे व दस जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ कैंप थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी हनीश खान ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार काे टीम गश्त पर कैंप थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-19 पर अटोहा चौक के पास फ्लाई ओवर के नीचे मौजूद थी। उसी समय मुखबिर ने गुप्त सूचना दी कि हसनपुर चौक होडल निवासी रुपेश अपने तीन साथियों के साथ होडल से गाड़ी में कोर्ट में पेशी पर आ रहा है। जिनके पास काफी मात्रा में अवैध असला है। टीम ने अदालत परिसर के सामने सर्विस रोड़ पर खड़ी गाड़ी को बैरिकेड लगाकर घेर लिया।
गाड़ी में बैठे चारों युवकों को काबू कर तलाशी ली गई तो गाड़ी चालक हसनपुर चौक होडल निवासी रोहित से एक कारतूस से लोडेड देसी कट्टा व परिचालक सीट पर बैठे रुपेश कुमार से एक कारतूस से लोडेड देसी कट्टा मिला। इसके अलावा पिछली सीट पर बैठे रामलीला मैदान होडल निवासी देवेश व नजदीक प्रधान वाटिका होडल निवासी सन्न से अलग-अलग 4-4 कारतूस मिले। चारों से हथियार रखने बारे लाईसेंस वा परमिट मांगा, तो पेश नहीं कर सके। पुलिस टीम ने गाड़ी व उसमें सवार चारों युवकों को हिरासत में लेकर कैंप थाने पहुंचा दिया। पुलिस ने चारों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Subscribe Now