logo

मोबाइल पर दोस्त बताकर ऑनलाइन डेढ़ लाख की ठगी


कैथल। साइबर ठग ने मोबाइल पर कैथल के एक व्यक्ति को उसका दोस्त बढ़कर खाते में ऑनलाइन डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। दो दिन बाद उसके बेटे को पिता के साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। सेठान वाला मोहल्ला निवासी विनोद कुमार ने साइबर थाना में दी शिकायत में बताया कि 15 नवंबर को उसके पिता धर्मपाल के मोबाइल पर फोन आया। जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि आपने मुझे नहीं पहचाना मैं आपका दोस्त शर्मा जी बोल रहा हूं।
मेरे पिताजी ने कहा कि पंडित जी बोल रहे हैं, तो उसने कहा कि हां मैं पंडित जी बोल रहा हूं। फोन करने वाले ने कहा कि उसे किसी से पैसे लेने हैं। वह उनके खाते में पैसे डलवा देता है। जो वह बाद में ले लेगा। इसके बाद उसने उसके पिता धर्मपाल के व्हाट्सएप पर 25 हजार की ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट भेजा। जब उन्होंने पिता का खाता चेक किया तो उसमें पैसे नहीं आए थे, इसके बाद उसने कहा कि पैसे कल आ जाएंगे। ‌
इसके बाद फोन करने वाले ने लज्जावती नाम से यूपीआई आईडी भेजी। जब उसने इस आईडी पर 25 हजार भेजने का प्रयास किया तो रुपए नहीं गए। इसके बाद उसने कहा कि कोई बात नहीं कल भेज देना। अगले दिन 16 नवंबर को उसने दोबारा फोन किया और रुपए भेजने को कहा। उसने अपने पिताजी के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 25 हजार बताई गई आईडी पर भेज दिए। इसके बाद उसका फिर फोन आया और फोनपे पर 50 हजार, 25 हजार और 50 हजार वॉलेट में जमा करने के बारे में कहा। उसने बताया कि वह यह पैसे उसकी बताई गई आईडी पर भेज दे।
उसके बाद उसने अपने पिताजी के खाते से उसे आईडी पर 75 हजार भेज दिए। इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि बाकी बचे हुए पैसे आप कल भेज देना। इसके बाद 17 नंबर को उसने अपने पिता के खाते से फोन करने वाले द्वारा बताई गई आईडी पर रुपए कोटक बैंक के खाते से भेज दिए। उसके बाद जब उसके पिता के खाते में कोई पैसा नहीं आया तो उसे शक हो गया कि उनके साथ फ्रॉड हो गया है। इसके बाद उसने पुलिस को इस पूरे मामले की शिकायत की। हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Subscribe Now