पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अंजिल की शादी करीब एक वर्ष पहले महाराजगंज थाना क्षेत्र निवासी ज्ञान सिंह से हुई थी। कुछ समय से वह अपने मायके में रह रही थी और बताया जा रहा है कि ससुराल जाने से इनकार कर रही थी। घटना की खबर मिलते ही बलरामपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला।
थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतका के परिजन और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पंचनामा और मर्ग कायम कर शव काे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि, पीपरपारा गांव में हुई नवविवाहिता अंजिल सिंह की आत्महत्या की घटना समाज के उस संवेदनशील पहलू को उजागर करती है, जहाँ वैवाहिक असंतोष और मानसिक तनाव कई बार दु:खद अंत का कारण बन जाते हैं। घटना से स्पष्ट है कि अंजिल अपने वैवाहिक जीवन से असंतुष्ट थी और मायके में रह रही थी। पुलिस की जांच जारी है, जिससे यह स्पष्ट होगा कि आत्महत्या के पीछे केवल मानसिक दबाव था या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी जुड़ा है। फिलहाल, इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को शोक और सोच में डूबो दिया है।
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सरनाडीह ग्राम पंचायत के पीपरपारा गांव में आज बुधवार की सुबह एक नवविवाहिता की आत्महत्या से पूरे इलाके में मातम छा गया। 21 वर्षीय अंजिल सिंह ने अपने घर के आंगन में बने कुएं में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।













