logo

नैनीताल : असामाजिक तत्वों ने पार्किंग में वाहनों के शीशे ताेड़े, हजाराें का नुकसान


नैनीताल। पर्यटन नगरी नैनीताल में पुलिस कोतवाली एवं डीआईजी कार्यालय स्थित पुराने अशोक टॉकीज के सामने नगर पालिका की पार्किंग में आधा दर्जन वाहनों के शीशे तोड़े जाने की घटना सामने आई है। पार्किंग संचालकों की ओर से उनके नुकसान की भरपाई की बात कही जा रही है। हालांकि यह घटना असामाजिक तत्वों की हरकत मानी जा रही है।
पीड़ित देहरादून निवासी अंकित रावत ने बताया कि उनकी गाड़ी के सामने वाला शीशा तोड़ा गया है। इससे 25 से 30 हजार रुपये नुकसान हुआ है। इसी तरह अन्य वाहनों के भी शीशे तोड़े गए हैं। सभी पीड़िताें ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। नगर कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पीएस मेहरा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। अलबत्ता लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पीड़ितों की पार्किंग संचालकों के साथ मुआवजे के लिए समझौते की बात चल रही है। पुलिस इन पर आगे सख्ती बरतेगी।

Subscribe Now