BREAKING NEWS

logo

सूरजपुर : 90 एकड़ वन भूमि पर कब्जे का आरोप लगा युवा कांग्रेस ने किया चक्काजाम


सूरजपुर। सूरजपुर वनमंडल के ग्राम पंचायत कोलडीहा में 90 एकड़ की वन भूमि का विधि विरुद्ध तरीके से वन अधिकार पट्टा जारी करा लेने का आरोप लगा कांग्रेसी नेता दानिश रफीक के नेतृत्व में बीते शाम युवा कांग्रेस भटगांव विधानसभा अध्यक्ष विक्की समद्दद्वार के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

देर शाम वन विभाग द्वारा इस मामले में सूरजपुर एसडीओ फारेस्ट द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेज गांधीनगर थाने में उपलब्ध कराकर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त हुआ।

उल्लेखनीय है कि युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विक्की समद्दार द्वारा इस मामले की शिकायत सूरजपुर कलेक्टर सहित वनमंडलाधिकारी से भी शिकायत की थी। लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिसके मद्देनजर युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व में ही दो जून को इस मामले को लेकर आंदोलन और चक्काजाम की सूचना प्रशासन को दे दी गई थी।

शिकायत में बताया गया है कि कोलडीहा के पूर्व सरपंच के पति ने अपने आधा दर्जन से भी अधिक परिवारजनों के नाम पर वन भूमि के अभिलेखों में कूटरचना कर विधि विरुद्ध तरीके से 90 से 95 एकड़ वन भूमि का वन अधिकार पट्टा जारी करवा लिया गया।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्की समद्दार ने शिकायत में वह भी आरोप लगाया है कि एक निजी संस्थान का भी संचालन वन भूमि पर किया जा रहा है और उसमें अनाधिकृत रुप से तीन मंजिला भवन का भी निर्माण कराया गया है।

Subscribe Now