BREAKING NEWS

logo

दिल्ली पुलिस ने लुटेरे पति-पत्नी को दबोचा, 15 से अधिक वारदातों को दे चुके थे अंजाम


दिल्ली पुलिस ने लुटेरे पति-पत्नी को दबोचा, 15 से अधिक वारदातों को दे चुके थे अंजाम

राजधानी दिल्ली में लूट और स्नैचिंग की घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। रानी बाग थाना पुलिस ने एक ऐसे अपराधी दंपत्ति को गिरफ्तार किया है, जो मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। चौंकाने वाली बात यह है कि पति राहुल उर्फ मोटा उर्फ कारण अब तक 10 बार जेल जा चुका है, जबकि उसकी पत्नी को भी पुलिस ने पांच बार गिरफ्तार किया है। दोनों पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में लूट और झपटमारी के करीब 15 मामले दर्ज हैं।

हाल ही में इस दंपत्ति ने रानी बाग इलाके के ऋषि नगर में एक महिला से दो तोले की सोने की चेन झपट ली और स्कूटी से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर रानी बाग पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। फुटेज में स्कूटी और दोनों आरोपियों की स्पष्ट तस्वीरें सामने आईं। इसके बाद सीसीटीवी से मिले सुरागों को मुखबिरों के जरिए साझा किया गया और अपराधियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले गए। जांच में पता चला कि आरोपी उत्तम नगर इलाके का रहने वाला है।

पुलिस टीम ने अपने सूत्रों को सक्रिय किया और आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की। आखिरकार रानी बाग थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली और दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई दो तोले की सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है।

गिरफ्तार आरोपी राहुल और उसकी पत्नी पेशेवर अपराधी हैं और दिल्ली के कई थाना क्षेत्रों में इन पर लूट व झपटमारी के संगीन मामले दर्ज हैं। रानी बाग थाना पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ अपराध पर एक बड़ा प्रहार है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अपराधी अब रिश्तों की सीमाएं लांघकर भी कानून तोड़ने से नहीं हिचकते। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है। 

Subscribe Now