BREAKING NEWS

logo

फारबिसगंज में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की जनसभा,कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी


अररिया । फारबिसगंज के सिरसिया में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बुधवार को भाजपा प्रत्याशी विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया।उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट के बाद फारबिसगंज में भी एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा की

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निशाने पर कांग्रेस और राजद रहा। उन्होंने अपने संबोधन में राहुल गांधी के साथ-साथ उनके पिता राजीव गांधी दादी इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू को आरक्षण विरोधी करार दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को लूटने का काम किया।जिसे स्वयं प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी स्वीकारते हुए कहा था कि दिल्ली से चला सौ रूपये में से 15 रूपये ही क्षेत्र में पहुंचते हैं।वहीं राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी प्रसाद आज वोट मांग रहे हैं लेकिन उनके मम्मी पापा को बिहार की जनता ने 15 साल मौका दिया और इस 15 साल में मम्मी पापा ने जानवर का चारा खाने के साथ ही सड़क निर्माण के काम में आने वाला अलकतरा तक को पी लिया।

उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी की बात करने वालों को पता नहीं उसके मम्मी पापा की कार्यकाल में 94 हजार को तो एनडीए की सरकार में साढ़े 18 लाख नौकरी दिया गया है।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए की सरकार ने क्या काम किया और पहले की सरकार ने क्या काम किया,साफ अंतर समझ में आ रहा होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में तेजी से बिहार में बदलाव हुआ है। सड़क, बिजली और पानी तीनों में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार में बदलाव के साथ विकास की गति को रफ्तार देने का काम किया है। आज पूर्णिया एक्सप्रेस के साथ ही सिलीगुड़ी से गोरखपुर तक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है। हमारी सरकार ने सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही 8 हजार हाई स्कूल निर्माण की है। बच्चे और बच्चियों को साइकिल और पोशाक की राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के तर्ज पर भगवान श्री राम के बाद सीतामढ़ी में में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट बनने के बाद दो घंटे में पूर्णिया से दिल्ली पहुंचना संभव हो पाया है।अपने संबोधन में सम्राट चौधरी ने कहा कि तीन दिन पहले हुए आपदा वाले बारिश को लेकर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सभी डीएम को फसल नुकसान का जांच कर मुआवजा दिए जाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को मिलने वाली 6000 की राशि को लेकर एनडीए की सरकार ने निर्णय लिया है कि केंद्र की सरकार 6 हजार और राज्य सरकार 3 हजार रूपये अपनी ओर से मिलाकर किसानों को अब 9 हजार रूपये देगी।

चुनावी सभा की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण ने की। वही मौके पर मौजूद विधायक विद्यासागर केशरी,गुजरात के खेरा के सांसद देबु सिंह चौहान,नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव,रालोसपा के विभाष मेहता,लोजपा रामविलास के ओमप्रकाश सिंह,अरुण कुमार,प्रो.गणेश ठाकुर,प्रताप नारायण मंडल आदि ने भी सभा को संबोधित किया।

Subscribe Now